इंदौर पहुंचने पर ही तय किया था कि महाकाल जाऊंगा
भास्कर न्यूज | उज्जैन
अपने टीवी शो से लोगों को हंसाने वाले कपिल शर्मा रविवार को महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के पहले गुस्सा हाे गए। मंदिर के वीवीआईपी गेट से प्रवेश करते समय उन्हें पीछे से उनके साथ आए लाेगाें ने ही धक्के दिए तो वे रुक गए। बोले- धक्के तो मत मारो, दर्शन करने आया हूं। साथियों ने कहा- समय हो गया है, धक्के नहीं मार रहे जल्दी चलने को कह रहे हैं। इसके बाद कपिल को जब मंदिर के गर्भगृह में ले जाया जा रहा था तब और दर्शन के दौरान भी उन्हें धक्कों का सामना करना पड़ा।
दर्शन के बाद उनसे जब पूछा- भगवान से क्या मांगा तो वे अपने मजाकिया अंदाज में बोले- इतने धक्के पड़े कि मांगने का वक्त ही नहीं मिला। उन्होंने कहा मैं पहले भी यहां आया हूं। इंदौर पहुंचने पर ही तय किया था महाकाल जाऊंगा। दर्शन करूंगा। यहां आकर अच्छा लगता है। उन्होंने कहा- श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को लेकर आए कोर्ट के फैसला हम सभी को स्वीकार करना चाहिए।