ऊना.चिंतपूर्णीमंदिर में मथा टेकने जा रहे 4 युवकों कीकार अनियंत्रित होकर गहरीखाई में पलट गई। जिससे एक युवक की मौत पर मौत हो गई और तीन युवक घायल हो गए। जानकारी केअनुसार लुधियाना के रहने वाले युवक मंदिर की ओर जा रहे थे तोऊना के पास होशियारपुर-गगरेट मार्ग पर सड़क दुर्घटना हो गई।
यहां पर फॉरेस्ट बैरियर के पास सुबह तीन बजे कार गहरी खाई में गिर गई। कार सवार चारों युवक पंजाब के लुधियाना के रहने वाले बताए जा रहे है।
इस हादसे की जानकारीमिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और खाई में से घायल युवकों को बाहर निकाला। मृतक की पहचान मुनीश निवासी अब्दुला पुरा बस्ती लुधियानाहुई है।
जबकार खाई में गिर गई तो उसमें घायल एक युवक दानिश ने किसी तरह कार से बाहर निकल खाई सेसड़क पर पहुंच लोगों से मदद मांगी और फिर पुलिसऔर लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। घायलों में अन्ययुवकों की नाम दलजीत और राजकुमारके रूप में हुई है।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।