जिला पठानकोट पंजाब पुलिस द्वारा आयोजित सेमिनार में उपस्थित लोग।
भास्कर संवाददाता | पठानकोट
पंजाब सरकार व जिला पठानकोट पंजाब पुलिस द्वारा ड्रग एब्यूज प्रिवेंशन अफसर (डेपो) के अधीन जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन कबाड़ धर्मशाला में किया गया। इसमें एसपी पीबीआई रमनीश चौधरी खास तौर पर शिरकत की। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब सरकार के आदेश के अनुसार हर गांव, ब्लाॅक, तहसील स्तर पर सेमिनार करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेमिनार करवाने का उद्देश्य नौजवानों को नशे के दलदल से निकालना है तथा उन्हें नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत करवाना है। उन्होंने बताया कि जिला पठानकोट में 12444 डेपो मेंबर व पंजाब पुलिस अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इस मौके सिटी डीएसपी राजेंद्र मिन्हास, अजय कुमार, सुखजिंद्र सिंह, इकबाल सिंह, शांती देवी, निर्मला, राम, डाॅ. अरुण सोहल माैजूद रहे।